पाटन / अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि ग्राम भन्सुली निवासी रमऊ राम साहू का आज देहावसान हो गया है l वे जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं कमलेश साहू के पिता एवं कृष्णा साहू के बड़े भ्राता थे l तहसील साहू संघ पाटन की ओर से पूरा समाज श्रद्धा सुमन अर्पित करती है l और परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करती है कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं स्वर्ग लोक में स्थान देवे l
ॐ शांति शांति शांति

Facebook Conversations