शनिवार और रविवार को टीकाकरण का महाअभियान कलेक्टर ने जनसामान्य से टीकाकरण के लिए की अपील
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 27जुलाई 2022।

जिला प्रशासन द्वारा शनिवार और रविवार को टीकाकरण का महाअभियान आयोजित  किया जा रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह ने जनसामान्य से टीकाकरण के लिए अपील करते हुए कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण के केस फिर से बढ़ रहे हैं। हमारा जिला अन्य राज्यों की सीमा से लगा हुआ है, जिससे स्थिति संवेदनशील हो जाती है। उन्होंने नागरिकों से कहा कि इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें और बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं। साथ ही जिन्हें पहला या दूसरा डोज नहीं लगाया है वे भी जरूर लगवाएं। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों से भी अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे भी बिना डर के आगे आयें और वैक्सीन लगवाएं । टीकाकरण कराकर अपने व अपने परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखें और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations