10 नवम्बर 2022
राजनंदगांव : बिजली कंपनी द्वारा ग्रामीण अंचल में विद्युत व्यवस्था बेहतर बनाए रखने एवं उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए पहल की गई है। ग्राम घुमका के पंचायत भवन में विद्युत समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता आलोक दुबे, सहायक अभियंता एके धनकर, चंद्रकांत साहू, सरपंच घुमका फूलमति वर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत बिरेझर, सरपंच ग्राम पंचायत जराही सहित ग्रामीण उपस्थित हुए।
शिविर में उपस्थित अधिकारियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं के विवादित देयकों, वोल्टेज की समस्या, नए विद्युत कनेक्शन, मीटर की समस्या, ट्रांसफार्मर भार वृद्धि, विफल ट्रांसफार्मर संबंधी समस्या सहित विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं का समाधान के लिए कार्यवाही की गई।
अभियंता आलोक दुबे ने बताया कि घुमका में आयोजित विद्युत समस्या निवारण शिविर में कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए। 10 आवेदन पत्रों से संबंधित विषयों का निराकरण किया गया। अन्य 10 आवेदन 11 केवी लाइन एवं एलटी लाइन शिफ्टिंग से संबंधित होने के कारण अग्रिम कार्यवाही के लिए लंबित रखे गए हैं।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को बिजली बिल हाफ योजना, कृषक जीवन ज्योति योजना एवं मोर बिजली एप के बारे में जानकारी दी गई। उपभोक्ताओं से कहा गया कि मीटर रीडर द्वारा स्पॉट बिलिंग मशीन से रीडिंग दर्ज कर बिल देते समय बिल में दर्ज रीडिंग और मीटर में दर्ज रीडिंग का मिलान कर लें।

Facebook Conversations