शैक्षणिक सत्र 2022-23 की छात्रवृत्ति भुगतान हेतु कक्षा 9वीं से 12वीं की कक्षाओं के एसटी, एससी, ओबीसी विद्यार्थियों का पंजीयन व नवीनीकरण :
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 11 नवम्बर 2022।

 लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेशानुसार राज्य छात्रवृत्ति कक्षा 9वीं से 12वीं तक विद्यार्थियों के पंजीयन व नवीनीकरण के कार्य हेतु छत्तीसगढ़ पोर्टल 21 अक्टूबर 2022 से उपलब्ध करा दिया गया है। सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव एवं सभी प्राचार्य, संस्था प्रमुख, शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालय जिला राजनांदगांव कक्षा 9वीं से 12वीं तक के पात्र सभी विद्यार्थियों के जानकारी का पंजीयन, नवीनीकरण, अद्यतन 25 नवम्बर 2022 तक पूर्ण कर भुगतान के लिए डीईओ पोर्टल में भेजना सुनिश्चित करें ताकि समय-सीमा में लोक शिक्षण संचालनालय के लॉगिन पर भेज सकें। निर्धारित तिथि के बाद पंजीयन, नवीनीकरण कार्य पोर्टल पर बंद कर दिया जाएगा। जिसके लिए लॉगिन अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होगा। 

YOUR REACTION?

Facebook Conversations