शादीशुदा लोगों पर चढ़ा फिर शादी का बुखारः पैसों के लालच में विवाहित लोग दोबारा ब्याह के लिए तैयार, 62 आवेदन में से 60 मिले अपात्र
त्वरित खबरे

 बड़वानी।  20 मई 2022

 कोरोना काल के 2 वर्ष बाद इस बार हो रहे मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना में विवाह आयोजन होंगे. इस दौरान शादीशुदा और बच्चों के पालकों में दोबारा शादी करने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. शादी करने का कारण मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मिलने वाली राशि को माना जा रहा है. जो सीधे बढ़ाकर डबल कर दी गई है.

दरअसल, योजना के तहत शादी करवाने के लिए प्राप्त आवेदनों की कड़ी जांच की जा रही है. जिलेभर में नगर निकाय और पंचायतों के माध्यम से आवेदकों के घर-घर अधिकारी कर्मचारी पहुंचकर सत्यापन कर रहे हैं. ताकि जिले में किसी भी अपात्र का विवाह न होने पाए. इस दौरान विवाहित और जिनके बच्चे हैं उनके आवेदन पाए जा रहे हैं. जो प्रथम सिरे से खारिज किए जा रहे हैं.

हालांकि, बड़वानी नगरपालिका क्षेत्र की बात करें तो यहां अब तक एकमात्र आवेदन पात्र पाया गया है. एसडीएम घनश्याम धनगर नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डुडवे सहित टीम विवाह आयोजन के लिए आवेदन करने वालों के घर पहुंची और सत्यापन किया. निकाय क्षेत्र में कुल 62 आवेदन प्राप्त हुए. जांच के दौरान इसमें 60 आवेदन अपात्र पाए गए. यह सभी शादीशुदा और अधिकांश दंपत्ति के बच्चे राशन कार्डों में दर्ज पाए गए. बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि, एक मात्रा आवेदन सत्यापित पाया गया है. वहीं एक आवेदनकर्ता के दस्तावेजों में कमी पाई गई है, जिसकी जांच की जा रही है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations