7 जून 2023
दुर्ग/ श्रीमती मंजू अरुण वोरा के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर नगर पालिक निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपनी 20 वीं सालगिरह परिवार एवं एमआईसी सदस्य, पार्षद और अन्य गणमान्य लोगों के साथ ( एफ 4 ) सिविल लाइन बंगले में आम,जामुन, कनेर, आंवला, गुलहार के पौधे लगाए। इस अवसर पर श्रीमती मंजूअरुण वोरा ने कहा कि धरती पर निवास करने वाले प्रत्येक जीव के लिए पौधे जीवनदायी महत्व रखते हैं।बढ़ते शहर निवासियों को भावनात्मक रूप से पौधारोपण से जोड़ने के लिए शहर में लगातार पौधारोपण अभियान चलाने के साथ-साथ हर एक व्यक्ति को पौधा रोपण करना चाहिए।श्रीमती मंजू अरुण वोरा ने कहा बढ़ते प्रदूषण जैसी समस्याओं से निपटने के लिए पेड़-पौधे ही सबसे मजबूत ढाल हैं। हर व्यक्ति को चाहिए कि वह कम से कम एक पौधा जरूर रोपित करें और दूसरों को भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित भी करें।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं श्रीमती स्वेता बाकलीवाल ने शहरवासियों से अपील कर कहा पौधे लगाने के साथ-साथ लगाए हुए पौधों की संभाल भी जरूर करें। इसलिए उन्होंने आज अपनी 20 वीं सालगिरह के अवसर पर आम,जामुन, कनेर, आंवला, गुलहार के पौधे लगाए।श्रीमती मंजू अरुण वोरा ने अपने पर्यावरण संदेश में कहा कि जीवन के लिए वृक्ष लगाना बहुत जरूरी हो गया है। शहर में प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण एक अनिवार्य कार्य है। इसीलिए हम सभी को अपना जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य खुशी के मौकों को पौधारोपण करके मनाना चाहिए। इस मौके पर श्रीमती मंजू अरुण वोरा,स्वेता बाकलीवाल, दीपक साहू,संजय कोहले,भोला महोविया, ज्ञानदास बंजारे,नजहत परवीन,बृजलाल पटेल,माहेश्वरी ठाकुर,उषा ठाकुर,निर्मला साहू,श्रद्धा सोनी,रत्ना नारमदेव,आरके बोरकर,शुभम गोईर के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Facebook Conversations