16 नवम्बर 2022
राजनांदगांव । शहर की सेवाभावी संस्था लायंस क्लब राजनांदगांव राठी स्पीच थेरेपी सेंटर के सहयोग से निःशुल्क स्पीच थेरेपी एवम परामर्श शिविर काआयोजन आगामी दिनांक 20 नवंबर को क्लब भवन गुरुद्वारा चौक में आयोजित करने जा रहा है ।
इस शिविर में स्पीच थेरेपी विशेषज्ञ श्रीमती रजनी राठी द्वारा ऐसे बच्चे जो तुतलाते, हकलाते, बोल एवम सुन नहीं पाते तथा मानसिक मंद है उनका परीक्षण किया जाएगा तथा उनके पालको को इस समस्या से निजात के लिए उचित मार्गदर्शन एवम परामर्श भी दिया जाएगा।
इस शिविर में स्पीच संबंधी समस्याग्रस्त मरीज सम्मिलित हो सकेंगे । दिनांक 19 नवंबर तक मोबाइल नंबर 8770218536 पर सुबह 9 से 12 बजे तक अपना पंजीयन करा सकते है एवम अधिक जानकारी के लिए स्पीच थेरेपी सेंटर तिरुपति काम्प्लेक्स राजनांदगांव में संपर्क कर सकते है ।
उक्त जानकारी अध्यक्ष लायन ललित भंसाली एवम कार्यक्रम प्रभारी लायन प्रमोद बागड़ी ने दी ।

Facebook Conversations