रीवा में नाबालिग से किया रेप, गर्लफ्रेंड ने बाबा को भगाया; जानिए किसने क्या किया
त्वरित ख़बरें/'रेपिस्ट' महंत के 8 मददगारों की करतूत हिला देगी:

रीवा के बहुचर्चित सर्किट हाउस (राजनिवास) रेप कांड की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। अब तक मुख्य आरोपी महंत सीताराम दास उर्फ समर्थ त्रिपाठी समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। हाल में 9वें आरोपी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ धीरू को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया है। चर्चा है कि धीरेन्द्र मिश्रा महंत का पेड चेला था। वह रेप कांड के दूसरे दिन प्रयागराज के रास्ते लखनऊ पहुंचा।Image

कुछ दिन बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उज्जैन चला गया। यहां कई दिन रहने के बाद इंदौर गया। इधर, पुलिस ने परिजनों पर दबाव बनाया तो फिर लखनऊ पहुंच गया। अंतत: बुलडोजर चलने के डर से परिजनों ने सही लोकेशन बताई। तब कहीं जाकर पांच दिन पहले लखनऊ से पकड़कर उसे लाया गया। 3 मई को कोर्ट में पेश कर ​एक दिन की रिमांड मांगी गई। इस बीच घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाकर 4 मई को कोर्ट में पेश किया गया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations