13 अक्टुबर 2022
कलेक्टर जयवर्धन ने कहा कि रामायण प्रतियोगिता पंचायत स्तर पर 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक चलेगा इसके लिए पंचायत स्तर पर रामायण मंडलियों का पंजीयन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सुराजी गांव योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करें। गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में नियमित तौर पर गोबर खरीदी होनी चाहिए। पशुओं की सुरक्षा के लिए कांजी हाऊस को दुरूस्त करें। सभी जनपद सीईओ को सड़क पर बैठे मवेशियों को कांजी हाऊस में रखने के लिए निर्देश दिए। जिन गौठानों की स्थिति अच्छी नहीं वहां गौठान समिति के अध्यक्षों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठानों के विकास के लिए गौठान समिति के अध्यक्षों को जिम्मेदारी देने कहा एवं सरपंच, सचिव और गौठान समिति के अध्यक्ष की बैठक लेने कहा। गौठानों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करें। कलेक्टर ने मोहला में नया सर्किट हाऊस बनाने के लिए स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग को रबी फसल की कार्य योजना बनाने कहा। रबी फसल में गेहूं फसल को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कहा। उन्होंने जिला स्तरीय स्वच्छता समिति के गठन के लिए कहा। राजीव युवा मितान क्लब में प्राप्त राशि का उपयोग करने कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिले में सिंचित क्षेत्र, ओबीसी सर्वे, जाति प्रमाण पत्र, रेनवाटर हार्वेसटिंग, आयुष्मान कार्ड, गिरदावरी, छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक, वनाधिकार पत्र, आवर्ती चराई, सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर भूपेन्द्र साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Facebook Conversations