पशु तस्करी में सहयोग करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफतार ....
त्वरित खबरें राहुल ओझा ब्यूरो प्रमुख रिर्पोटिंग

* पशु तस्करी में सहयोग करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफतार ।

* नाम अनावेदकगण - 1. रोशन सोनवानी पिता स्व० भखऊ सोनवानी उम्र 55 वर्ष 2. ढाल सिंग ठाकुर पिता स्व० बलवंत सिंग ठाकुर उम्र 40 वर्ष दोनों निवासी ग्राम देवादा थाना घुमका जिला राजनांदगांव

 पुलिस अधीक्षक महोदय  मोहित गर्ग के निर्देषन एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय  राहुल देव शर्मा एवं डोंगरगांव एसडीओपी  दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक बसंत कुमार बघेल के नेतृत्व में । दिनांक 12/08/2025 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि खरीदी बिक्री व गाड़ी में लोड करने में सहयोग करने वाले ग्राम हरडुवा से कत्लखाना गौवशं पशु तस्करी ले जाने में सहयोग करने वाले आरोपी ग्राम हरडुवा में देखा गया है कि सुचना पर थाना घुमका पुलिस मौके पर पहुंचर कर आरोपियों की घेराबंदी कर पकडा गया । पकडे गये आरोपियों से पुछताछ करने बताया कि दिनांक 01.07.24 को ग्राम हरडुवा से मवेशी खरीद कर आरोपी फैजल खान निवासी नागपुर को फोन पर संपर्क कर 06 नंग मवेशी को कत्लखाना भेजने बुलाकर फैजल खान की वाहन में आरोपी व उनके सहयोगी रोशन सोनवानी व ढाल सिंग ठाकूर के द्वारा मवेशी को वाहन क्रमांक MH31CA 3401 में ग्राम हरडुवा से कुरतापूर्वक भर कर कत्लखाना भेजने का कार्य करना स्वीकार किया। आरोपियों को रिमण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना घुमका स्टाफ की भूमिका सराहनीय रहा।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations