11 अगस्त 2021 स्वच्छ एवं सुंदर भिलाई  आमदी नगर हुडको नजूल क्षेत्र में नजूल, भू-भाटक एवं अन्य उपकरो की वसूली हेतु 12 अगस्त से आयोजित होगा शिविर
त्वरित ख़बरें - सियान सदन मिलन चौक हुडको में राजस्व निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों में प्रतिभा दिल्लीवार, रीना सोनी, सोमा चौधरी एवं जीवधन देवांगन नगर निगम की ओर से अरुण जांगड़े एवं याद कुमार उमरे दिनांक 12 अगस्त को 12:00 बजे से 3:00 बजे तक तथा 16 अगस्त को 12:00 बजे से 3:00 बजे तक शिविर में उपस्थित रहेंगे !

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 11 अगस्त 2021 स्वच्छ एवं सुंदर भिलाई आमदी नगर हुडको नजूल क्षेत्र में नजूल, भू-भाटक एवं अन्य उपकरो की वसूली हेतु 12 अगस्त से आयोजित होगा शिविर

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत स्थित आमदी नगर हुडको नजूल क्षेत्र में नजूल, भू-भाटक एवं अन्य उपकरो की वसूली के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा है! शिविर 12 अगस्त से प्रारंभ होगा और 17 अगस्त 2021 तक आयोजित होगा! सियान सदन मिलन चौक हुडको में राजस्व निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों में प्रतिभा दिल्लीवार, रीना सोनी, सोमा चौधरी एवं जीवधन देवांगन नगर निगम की ओर से अरुण जांगड़े एवं याद कुमार उमरे दिनांक 12 अगस्त को 12:00 बजे से 3:00 बजे तक तथा 16 अगस्त को 12:00 बजे से 3:00 बजे तक शिविर में उपस्थित रहेंगे! इसके अलावा दुर्गा मंच परी गार्डन के पास हुडको में विजय साहू, विनय देवांगन, घनश्याम चंद्राकर एवं जीवधन देवांगन तथा निगम की ओर से अरुण जांगड़े एवं याद कुमार उमरे दिनांक 13 अगस्त 2021 को समय 12:00 से 3:00 बजे तक एवं 17 अगस्त 2021 को 12:00 से 3:00 बजे तक शिविर में उपस्थित रहेंगे !

YOUR REACTION?

Facebook Conversations