पंजाब में टीचर बनने का शानदार मौका, 4 हजार 902 भर्तियां निकलीं, शिक्षा मंत्री ने कहा अभी आगे और मिलेंगे मौके, जानिए एग्जाम डेट और टाइम
त्वरित खबरे :

28 जुलाई 2022

निकाली हैं. यहां मास्टर कैडर पर 4,902 अध्यापकों की भर्ती की जा रही है. इसके लिए एग्जाम डेट जारी कर दी गई है. एग्जाम 21 अगस्त से 11 सितंबर तक होंगे. शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जल्द ही और भर्तियां भी निकाली जाएंगी.

21 अगस्त- सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सोशल साइंस और शाम ढाई बजे से 5 बजे तक पंजाबी का एग्जाम होगा.

28 अगस्त- सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक गणित और शाम ढाई बजे से 5 बजे तक हिंदी की परीक्षा.

4 सितंबर- सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक फिजिकल एजुकेशन और शाम ढाई बजे से 5 बजे तक अंग्रेजी की परीक्षा.

11 सितंबर- सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक साइंस और शाम ढाई बजे से 5 बजे तक म्यूजिक का एग्जाम होगा

राज्य सरकार का पूरा फोकस शिक्षा पर

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि प्रदेश के जितने भी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की जो कमी है, उसे एक साल के समय में ही दूर कर दिया जाएगा. सरकार जल्दी ही और भी वैकेंसी निकालेगी और एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पूरा फोकस शिक्षा पर है. सभी विद्यार्थियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके, इसके प्रयास राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations