फटाका व्यवसायियों की मांग पर महापौर ने अस्थाई भूखण्ड शुल्क वृद्धि में की कमी  अस्थाई भूखण्ड शुल्क 3650 रूपये के स्थान पर अब 3470 रूपये देय होगा
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 12 अक्टूबर 2022। 

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली में फटाका दुकान लगाया जाना है जिसके लिए नगर निगम द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर शुक्रवार को लायेसेंसी फटाका व्यवसायियों को लाटरी के माध्यम से विधिवत आबंटित किया जायेगा। आबंटन करने अस्थाई भूखण्ड शुल्क में इस वर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि की गयी थी, वृद्धित दर कम करने फटाका व्यवसायियोें द्वारा महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख से मांग की गयी। फटाका व्यवसायियों के हित में महापौर श्रीमती देशमुख ने वृद्धित दर में कमी की, दर कम होने पर अस्थाई भूखण्ड शुल्क 3650 रूपये के स्थान पर अब व्यवसायियों को 3470 रूपये देना होगा। उन्होंने इस संबंध में आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी को भी निर्देशित किया है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष की प्रक्रिया के तहत नगर निगम द्वारा फटाका दुकान के लिए लायसेंसी फटाका व्यापारियों से 13 अक्टूबर 2022 गुरूवार को शाम 5ः00 बजे तक वर्तमान लायसेंस वर्ष 2022-23 के प्रति के साथ आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन के लिये आवेदन शुल्क एवं अस्थाई भूखण्ड आबंटन शुल्क राशि रूपये 3650 देकर आवेदन प्राप्त कर जमा करना था, फटाका व्यवसायियों की मांग एवं महापौर महोदया के निर्देश पर  शुल्क में कमी करते हुये अस्थाई भूखण्ड शुल्क 3650 रूपये के स्थान पर अब व्यवसायियों को 3470 रूपये निर्धारित तिथि 13 अक्टूबर गुरूवार को संध्या 5ः00 बजे तक आवेदन के साथ जमा करना होगा। आवेदनों के परीक्षण उपरांत दुकानों का आबंटन नम्बरिंग लाटरी के माध्यम से 14 अक्टूबर 2022 शुक्रवार को दोपहर 3ः00 बजे नगर निगम के सभागृह में किया जावेगा। उन्होंने कहा कि फटाका व्यवसायियों को 3470 रूपये का रसीद लेकर लाटरी में उपस्थित होना अनिवार्य होगा।  

YOUR REACTION?

Facebook Conversations