राजनांदगांव । भारतीय जनता पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी हंसमुख व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी कमल सोनी का जन्मदिन 09 जनवरी को तकरीबन शाम को 7:30 बजे जयस्तंभ चौक के समीप पेटी ग्रुप के सभी सम्मानित जनों ने फूल मालाओं के साथ केक काटकर सभी का मुंह मीठा कर धूमधाम से मनाया।
सोनी को जन्मदिन के 2 दिन पहले से व्हाट्सएप और फेसबुक पर उनके चाहने वालों ने लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी रहा । फोन कॉल के माध्यम से भी उन्हें फोन पर लगातार जन्मदिन की बधाई दी गई। जन्मदिन के रोज सुबह से ही श्री सोनी के निवास पर जाकर इष्ट, मित्रों सहित चाहने वालों ने गुलदस्ता देकर व मुंह मीठा कर बधाइयां दी। तत्पश्चात श्री सोनी ने सुबह पताल भैरवी जाकर दर्शन किया।
सोने का जन्मदिन जयस्तंभ चौक में केक काटने के दौरान मुख्य रूप से राजू वैष्णव, रणविजय प्रताप सिंह, आनन्द वर्गीस, विवेक शुक्ला, शीतल साहू, झम्मन देवांगन, प्रमोद अब्राहम, राजेंद्र यादव, हेमंत वैष्णव, राजा भोजवानी, बंटी यादव, सतीश ब्यौहरे, अशोक मेहरा, अलख राम साहू, अजय तिवारी, ईश्वर मेश्राम, राजेश शर्मा, तीर्थराज यादव, अतुल शर्मा, लालेंद्र पांडे, अशोक चोखन्द्रे, तरुण गड़पायले, राजू वर्मा, प्रताप चौहान, नरेश सोनी, आदित्य तिवारी, गज्जू सिन्हा, आदर्श यादव, रवि यादव, संजय लडुवन, प्रदीप पांडे, राहुल रायचा, असलम खान उपस्थित थे।

Facebook Conversations