राजनांदगांव 11 नवम्बर 2022।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में नगरीय निकायों के सेवानिवृत्त अधिकारियो व कर्मचारियों (पंेशनरों) को पेशन का लाभ लेने जीवित प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य होता है। इस संबंध में उप संचालक (पेंशन) संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर से भी जीवित प्रमाण पत्र जमा करने संबंधित पत्र प्राप्त हुआ है। उन्होंने सभी पेंशनरों से अपील करते हुये कहा है कि वे अपना जीवित प्रमात्र पत्र दिनांक 30 नवम्बर 2022 तक नगर निगम के पेंशन शाखा में अनिवार्य रूप से जमा करा देवे। ताकि निगम द्वारा उसे उप संचालक पेंशन संचालनालय रायपुर में भेजा जा सके, जिससे उन्हें हर माह नियमित रूप से पेंशन का लाभ मिल सके।

Facebook Conversations