पेंशन पोर्टल आभार में तकनीकी कठिनाईयों के निराकरण के संबंध में प्रशिक्षण 6 जुलाई को
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 05 जुलाई 2022। 

 जिले के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को पेंशन पोर्टल आभार में तकनीकी कठिनाईयों के निराकरण के लिए पेंशन प्रकरण तैयार करने वाले कर्मचारियों एवं बीसीओ समाधान के प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 6 जुलाई 2022 को जिला पंचायत सभाकक्ष राजनांदगांव में किया गया है। उपकोषालय अंतर्गत आने वाले सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रात: 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक तथा जिला कोषालय राजनांदगांव अंतर्गत आने वाले समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया है। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को कार्यशाला में प्रशिक्षण के लिए अनिवार्य रूप से संबंधित लिपिक व कर्मचारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations