निगम ने पीएम आवास योजना की तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ाया
त्वरित खबरे :

दुर्ग, 19 सितम्बर 2022

नगर निगम अनिश्चित कालीन हड़ताल के वजह से जन मानस की सुविधा के मद्देनजर मोर मकान मोर आस के आवेदन पत्र जारी और प्राप्त करने की तिथि को 30 सितंबर 2022 तक बढ़ाया जाता है।यह दोनों कार्य सिर्फ़, नगर निगम मुख्यालय में माँ दुर्गा मंदिर के पीछे पृथक काउंटर के माध्यम से किया जायेगा।।के कारण किरायेदारों के लिए आवेदन पत्र के साथ प्राप्त करने एवं संपूर्ण दस्तावेज के साथ आवेदन पत्र जमा करने की तिथि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी मोर मकान मोर आस के लिए 30 सितम्बर तक किया गया है।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मोर मकान मोर आस के लिए आवेदन पत्र जारी एवं सम्पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के लिए 30 सितम्बर तक जमा करें।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे ने आवेदकों से अनुरोध किया है कि सत्यापन दलों को ओरिजनल दस्तावेज तथा वर्तमान निवास का भौतिक सत्यापन पूरी जिम्मेदारी से कराएं।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations