दुर्ग / 12 अक्टूबर 2022
नगर पालिक निगम क्षेत्र सीमा अंतर्गत निगमायुक्त लोकेश चंद्राकार के निर्देश पर सड़क निगम की बेशकीमती जमीन को नगर पालिक निगम ने अतिक्रमण मुक्त कराया।अनाज लाइन हटरी बाजार में अतिक्रमण कर अवैध दुकान निर्माण किया गया था।जिससे सड़क क्षेत्र संकरा होने से नागरिको को आवाजाही बाधित हो रही थी।अवैध अतिक्रमणकर्त्ता मिंटू जैन को 24 घंटे के भीतर उक्त निर्माण को हटवाने के लिए निगम द्वारा नोटिस के बाद भी संबंधित व्यक्तियों ने निर्माण कार्य जारी रखा।निगम के नोटिस की अनदेखी किया।इसको ध्यान में रखते हुए भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी एवं सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान के नेतृत्व में भवन निरीक्षक विनोद मांझी,अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, रामलाल भट्ट के मौजूदगी में जांच के बाद कार्रवाई करते हुए निगम टीम ने आज बुधवार अवैध दुकान निर्माण को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया।नगर निगम ने सड़कों पर लगने वाले जाम और अवैध कब्जों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी लगाया जाएगा।इसके अलावा सार्वजनिक मार्ग की नालियों, सीढ़ियों या फिर सार्वजनिक स्थान पर भवन सामग्री रखने वालों भी जुर्माना लगाया जाएगा।

Facebook Conversations