बेमेतरा - नगर पालिका निर्वाचन आम निर्वाचन हेतु नगर पालिका परिषद बेमेतरा के वार्डवार तैयार निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 18 नवम्बर 2024 को विहित स्थानों में किया गया है, जिसका आम नागरिक के द्वारा निःशुल्क निरीक्षण कर 25 नवम्बर 2024 तक दावा आपत्ति प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 11 दिसम्बर 2024 को किया जायेगा।नये परिसीमन के अनुसार नगर पालिका परिषद बेमेतरा के 21 वार्डाे की प्रारंभिक मतदाता सूची अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 08 फरवरी 2024 को प्रकाशित विधानसभा की मतदाता सूची के आधार पर तैयार की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर 2024 की स्थिति में विधानसभा की मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं के नाम नगर पालिका के मतदाता सूची में उनके वार्ड में दर्ज किया जाना है। अतः ऐसे मतदाता जो 01 जनवरी 2024 की स्थिति में प्रकाशित विधानसभा की मतदाता सूची में शामिल है, किन्तु नगर पालिका के मतदाता सूची में नाम दर्ज नही है वे फार्म-क भरकर अपना नाम दर्ज करा सकते है तथा 01 अक्टूबर 2024 की स्थिति में प्रकाशित विधानसभा की मतदाता सूची में शामिल सभी नये मतदाताओं को फार्म-क1 भर कर फोटो एवं मतदाता परिचय पत्र के साथ जमा करना होगा। नगर पालिका की प्रकाशित मतदाता सूची में वार्ड परिवर्तन के लिए भी प्रपत्र-क, नाम, पिता का नाम, उम्र, लिंग आदि में संशोधन अथवा त्रुटि सुधार के लिए प्रपत्र-ख एवं नाम विलोपन हेतु प्रपत्र-ग भरना होगा। संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दावा आपत्ति 25 नवम्बर 2024 तक वार्डवार निर्धारित स्थानों में नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा की जा सकती है। दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला पिकरी, वार्ड क्रमांक 03 एवं 04 के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बेमेतरा, वार्ड 05, 06 एवं 07 के लिए शासकीय नवीन प्राथमिक शाला वार्ड क्रमांक 07 में, वार्ड क्रमांक 08, 09 एवं 10 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला कोबिया, वार्ड क्रमांक 11, 12 एवं 13 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला सिंघौरी, वार्ड क्रमांक 14 एवं 16 के लिए शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला वार्ड नं. 06 भैरव मंदिर बेमेतरा, वार्ड क्रमांक 15 एवं 17 के लिए शासकीय नवीन प्राथमिक शाला नयापारा बेमेतरा है ।इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 18 एवं 19 के लिए बेसिक स्कूल बेमेतरा तथा वार्ड क्रमांक 20 एवं 21 के लिए शासकीय प्राथमिक शाला सिरवाबांधा रोड बेमेतरा में प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किये गये है। इसके अतिरिक्त नगर पालिका परिषद बेमेतरा कार्यालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा कार्यालय में मतदाता सूची का अवलोकन कर दावा आपत्ति अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2024 को अपरान्ह 03.00 बजे तक प्रस्तुत की जा सकती है। छूटे हुए मतदाता प्रपत्र-क 1 में आवेदन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बेमेतरा के कार्यालय में 02 दिसम्बर 2024 तक जमा कर सकते है।
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

Facebook Conversations