नगर पालिक निगम दुर्ग के 60 वार्डों में ,पानी  फिल्टर :
त्वरित खबरे :

दुर्ग/ 25 जुलाई 2022।

नगर पालिक निगम दुर्ग के 60 वार्डों में 24 एमएलडी व 42 एमएलडी की क्षमता के 02 इंटेक वेल से रा वाटर लेकर 03 फिल्टर प्लांट के माध्यम से पेयजल सप्लाई की जाती है। 

विगत दिनों हुई तेज बारिश व नदी में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण दोनों इंटेक वेल में काफी मात्रा में मिट्टी के साथ जलकुंभी जमा हो रही है जिसके कारण फिल्टर प्लांट में काफी कम मात्रा में पानी पहुंच रहा है

24 व 42 एमएलडी के इंटेक वेल में सफाई के लिए एक्सपर्ट विशेष गैंग लगाया गया है व सफाई का कार्य लगातार जारी है 

42 एमएलडी की सफाई पूर्ण कर ली गई है 

किंतु 24 एमएलडी इंटेक वेल के पास निर्माणाधीन डायवर्सन कार्य के कारण इसके अस्थाई कॉफर डैम की मिट्टी तेज बारिश के कारण कटकर इस इंटेक वेल में आने से पानी की क्षमता काफी कम हो गई है 

जिसके कारण 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट वाले वार्डों में जल प्रदाय प्रभावित हो गया है 

पूर्व में भी अत्याधिक बारिश होने पर ऐसी स्थिति आई है

इंपेलर के पास मिट्टी युक्त कीचड़ आ जाने के कारण व पम्प का फुट वाल्व नदी के पानी के लेवल से लगभग 35 फीट से नीचे होने के कारण सफाई के कार्य में समय लग रहा है

 आज सुबह बोरसी, पोटिया, बघेरा, कातुल बोड़,11 एमएलडी नई टंकी (जिसके अंतर्गत वार्ड 24, 25, 26, 27 का आंशिक भाग शामिल है) एवं 11 एमएलडी की पुरानी टंकी से 01 सप्लाई सुबह एवं एक शाम को 5:00 बजे की गई है

रात लगभग 9 बजे शनिचरी बाजार की टंकी ( वार्ड 29 से 38 तक ) से सप्लाई की जावेगी

शक्ति नगर, हनुमान नगर,शंकर नगर,पदमनाभपुर, शनिचरी बाजार की टंकियों में पानी की मात्रा कम होने के कारण सप्लाई नहीं किया जा सका है 

इन सभी टंकियों को अभी भरने का कार्य किया जा रहा है 

जिसकी सप्लाई कल सुबह की जावेगी 

परसों दिनांक 26 जुलाई तक जल प्रदाय सामान्य हो जाएगा

प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आवश्यकतानुसार जल प्रदाय किया जा रहा है।

आम नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए नगर निगम प्रशासन खेद व्यक्त करता है

YOUR REACTION?

Facebook Conversations