नेशनल लोक अदालत का मेगा कैम्प का आयोजन :
त्वरित खबरे : राजस्व विभाग 9 हजार 555 प्रकरणों का निराकरण :

राजनांदगांव 13 नवम्बर 2022। 

नेशनल लोक अदालत का मेगा कैम्प का आयोजन आज कलेक्टोरेट परिसर में किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश  अविनाश तिवारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  देवाशीष ठाकुर, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 देवेन्द्र दीक्षित, कुमारी प्रेरणा वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप, संयुक्त कलेक्टर  खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे उपस्थित थे।

इस दौरान अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कानून में सबके लिए समान न्याय की जानकारी दी। उन्होंने लोक अदालत के माध्यम से आपसी समझौते से मामलों के निपटाए जाने पर विचार व्यक्त किए। मेगा कैम्प में राजस्व, श्रम, आदिवासी विकास,महिला एवं बाल विकास विभाग के 35 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, प्रमाण पत्र, चेक, सुपोषण किट का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। नेशनल लोक अदालत में राजस्व विभाग द्वारा जिले में 9 हजार 555 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें नामांतरण, बटवारा, आय, जाति, निवास, दांडिक प्रकरण, विविध प्रकरण शामिल हैं। इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही व नागरिकगण उपस्थित थे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations