20 मई 2022
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर यानी नीट पीजी, 2022 (NEET PG) परीक्षा का आयोजन 21 मई, 2022 को किया जाएगा। इससे पहले बोर्ड ने परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसे डाउनलोड नहीं किया है, वे अपने प्रवेश पत्र NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर लें।
परीक्षा का पैटर्न
नीट पीजी, 2022 परीक्षा का आयोजन 21 मई को सीबीटी मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा सुबह 9.30 से लेकर 12.30 बजे तक सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 300 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और पीजी डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन मिलेगा।
परीक्षा में इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।
- प्रवेश पत्र लेकर ही केंद्र पर पहुंचे, बिना इसके प्रवेश नहीं मिलेगा।
- अपने साथ एक वैलिड पहचान पत्र भी लेकर आएं।
- कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें।
ऐसा बिल्कुल न करें
- परीक्षा में देरी से न पहुंचें।
- आस-पास में ताका झांकी या पूछताछ न करें।
- परीक्षा में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या नकल की सामग्री लेकर न जाएं।
- बिना आदेश लिए सीट न छोड़ें।
हालांकि परीक्षा के लिए केवल 2 दिन बचे हैं, कई उम्मीदवार अभी भी NEET PG 2022 के स्थगित होने की उम्मीद कर रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ABVP ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर NEET PG को स्थगित करने की मांग की। रिजल्ट से परेशान उम्मीदवारों ने ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया पर नीट पीजी को स्थगित करने की मांग करना जारी रखा है।
Facebook Conversations