मुख्यमंत्री ने चौसेला, गुलगुला भजिया के साथ लाखड़ी भाजी और मुनगा का लिया आनंद :
त्वरित खबरे : मुख्यमंत्री अर्जुनी में किसान के घर आत्मीय भाव से भोजन के लिए पहुँचे :

राजनांदगांव 13 नवम्बर 2022।

 मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज अपने भेंट-मुलाकात अभियान की कड़ी में राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान आमजनों से भेंट-मुलाकात के लिए मुख्यमंत्री अर्जुनी पहुंचे। उन्हें दोपहर जब भूख लगी तो आत्मीय भाव से हल्बा आदिवासी किसान  दिलीप धनपाल के घर पर भोजन के लिए पहुँचे। जहां मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों को किसान परिवार की ओर से सबसे पहले ग्रामीण परम्परा अनुसार हाथ-पैर धुलवाकर परघानी किया गया। फिर तिलक लगाकर सस्नेह भोजन के लिए आमंत्रित किया गया।

भोजन में छत्तीसगढ़ी पकवान चौसेला, ढेढरी, खुरमी, गुलगुला भजिया के साथ व्यंजन में लाखड़ी भाजी, टमाटर चटनी, सिलबट्टा पर पिसी चटनी, करेला, जिमीकंद, मुनगा, मिक्स वेज नवल गोल, गोभी, सेम व रोटी, चावल और दाल परोसा गया। मुख्यमंत्री ने बड़े चाव से जमीन पर बैठकर भोजन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक डोंगरगांव दलेश्वर साहू, विधायक खैरागढ़ श्रीमती यशोदा वर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगाव के अध्यक्ष नवाज खान, स्थानीय सरपंच श्रीमती द्रौपती साहू, कलेक्टर राजनांदगांव डोमन सिंह ने भी भोजन किया।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations