बालाघाट। मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला बालाघाट से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार दो बसें आपस भिड़ गई। घटना में सीआरपीएफ के 6 जवान और 3 यात्रियों को मामूली चोटे आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

बताया जा रहा है कि, नारायण बस बालाघाट से नैनपुर जा रही थी और सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस मंडला से बालाघाट की ओर आ रही थी। दोनों बसे अपने अपने साइड चल रही थी रोड सकरी और साइड सोल्डर भरे नहीं होने के कारण महकापाटा के पास बस आपस मे टकरा गई।
लोगों का कहना है कि बस ड्राइवरो की लापरवाही के चलते दोनों बस टकरा। घटना में सीआरपीएफ के 6 जवान और 3 यात्री को मामूली चोटे आई है। जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

Facebook Conversations