मोबाइल मेडिकल यूनिट ने वृद्धाश्रम में किया स्वास्थ्य परीक्षण
त्वरित खबरे :

दुर्ग/ 16/ सितम्बर/2022

 नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल के मंशानुरूप व आयुक्त प्रकाश सर्वे ने विभिन्न वार्डो के लोगो को इस योजना का लाभ दिलाने वार्डो में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लगवा रहें है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के कर्मचारियों ने पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचकर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस दौरान वृद्धों का बीपी, शुगर सहित अन्य जांच की गई।मोबाइल यूनिट द्वारा खानपान की जानकारी भी ली गई। साथ ही परामर्श भी दिया गया।महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देशानुसार प्रति माह मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट को वृद्धा आश्रम में निवासरथ बुजुर्गों के निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण हेतु भेजा जाता है।मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा विशेष कैम्प पुलगांव स्थित वृद्धा आश्रम में किया गया। जहां निवासरथ सभी वृद्ध जनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में सभी वृद्ध जनों का आवश्यक उपचार कर दवाइयां भी निःशुल्क प्रदान की गई। वृद्धाश्रम में प्रशिक्षित डॉक्टर एवं स्टाफ द्वारा सभी वृद्धजनों का उपचार किया जाता है।इस विशेष शिविर के दौरान क्षेत्रीय परियोजना प्रबन्धक मनीष यादव,कुलेश्वर चन्द्राकर, मोबाइल मेडिकल यूनिट की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर निशि मिंज जी, नर्स- पूनम साहू, लैब टेक्नीशियन रेशमा निर्मलकर, फार्मासिस्ट दीपक कुमार, वाहन चालक  भास्कर राव, बव्या हेल्थ सर्विसेस के जिला समन्वयक धनराज चंद्राकर उपस्थित रहे।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations