मंगलवार को 24 एमएलडी फील्डर प्लांट के सम्पवेल की सफाई: -सुबह की सप्लाई होने के बाद शाम को पानी सप्लाई पुराने क्षेत्रों में प्रभावित:
त्वरित खबरे :

दुर्ग /5 जुलाई 2022

नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत पुराने क्षेत्रो में की जलापूर्ति बाधित रहेगी।जल विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनांक 5 जुलाई 22  दिन मंगलवार को 24 एमएलडी फ़िल्टर प्लान्ट के सम्पवेल की साफ किया जाएगा जिससे कल सुबह की पानी सप्लाई होने के बाद शाम की पानी सप्लाई पुराने क्षेत्रो वार्ड 5 मरार पारा,वार्ड 6 ठेठवार पारा,वार्ड 9 गिरधारी नगर वार्ड 19 शहीद भगत सिंग,वार्ड 20 वार्ड 21 तितुरडीह, वार्ड 17 शक्ति नगर,वार्ड 18 जवाहर नगर,वार्ड 10 शंकर नगर,वार्ड 12 आमापारा,वार्ड 8 तकिया पारा,वार्ड 13 मोहन नगर,वार्ड 41 केलाबाड़ी,वार्ड 42 कसारीडीह,वार्ड 43 आदर्श नगर,वार्ड 44 फोकटपारा,वार्ड 45 पद्मनाभपुर एव वार्ड 46 पद्मनाभपुर में प्रभावित हो सकती है। इस कारण जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।इसके लिए महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त प्रकाश सर्वे व जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने नागरिको से इस असुविधा के लिए खेद प्रगट किया है। दिनांक 6 जुलाई दिन बुधवार को जलापूर्ति प्रभावित क्षेत्रों में सामान्य हो जाएगी।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations