राजनांदगाव:नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा ने आज वार्ड क्रमांक 14 व 15 में भेट मुलाकात कर सरकार की योजना को बताया नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा ने कहा की महिला सशक्तिकरण की दिशा में कारगार साबित हो रही छत्तीसगढ़ शासन की योजनाएं
राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं बन रही आर्थिक रूप से सबल । इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रेम लाल सेन,दयाराम साहू,चितानंद सेन ,चिंता साहू, डेरहीन बाई, पेमिन, लता साहू,किरण बाई,सुकवारो साहु,पार्षद द्रोपदी उईक, चकबती साहु,तारा बाई, पुष्पा बाई,कुसुम, एवं वार्डवासी एवं अन्य मौजूद थे l

Facebook Conversations