10 नवम्बर 2022
राजनंदगांव : छुईखदान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला को डराकर झुमके लूटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से लूटा गया झुमका भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ग्राम कुकुरमुडा में रहने वाली महिला अपने ससुर का इलाज कराने हास्पिटल पहुंची थी। जहां वह अपने ससुर को सहारा देकर बाथरुम लेकर जा रही थी। तभी आरोपी होरी राम गोड़ वहां पहुंच गया। आरोपी उनकी मदद करने के बहाने सहारा देकर बाथरुम तक पहुंच गया। जहां महिला को डरा धमका और थप्पड़ मारकर उसके कान में पहने झुमके लूटकर फरार हो गया था।

Facebook Conversations