छत्तीसगढ़ के महासमुंद मेडिकल कॉलेज को अंततः नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) से हरी झंडी मिल गई। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने महासमुंद मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 9 हो जाएगी। महासमुंद में इसी सत्र से मेडिकल की पढ़ाई शुरू होगी। प्रदेश में 3 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी मिली थी। 2021 में कांकेर को एनएमसी (National Medical Commission) से मान्यता मिली थी। इस बार महासमुंद मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिली है।
बता दें कि भूपेश बघेल सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में 2 साल पहले कांकेर, महासमुंद व कोरबा जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की मंजूरी मिली थी। इसके बाद तीनों ही जिलों में मेडिकल कॉलेज की तैयारी शुरू हुई। पिछले साल एनएमसी के निरीक्षण के बाद कांकेर जिले में मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिली, लेकिन महासमुंद और कोरबा को तकनीकी खामियों और नार्म्स पूरा नहीं कर पाने की वजह से अनुमति नहीं मिल सकी थी। पिछले साल प्रदेश सरकार ने दुर्ग जिले के एक निजी मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण भी किया है।
NMC ने दो महीने पहले किया था निरीक्षण
जनसंपर्क विभाग के अनुसार इस बार मान्यता की दौड़ में महासमुंद व कोरबा मेडिकल कॉलेज थे। करीब 2 महीने पहले एनएमसी ने दोनों कॉलेज का एक ही दिन वर्चुअल निरीक्षण किया था। उसके बाद फाइनल रिपोर्ट का इंतजार था। शुक्रवार को एनएमसी ने एक रिपार्ट जारी की है, जिसमें महासमुंद मेडिकल कॉलेज को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 100 सीट के चिकित्सा शिक्षा की मान्यता दी गई है। प्रदेश में शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी होने से मेडिकल की शिक्षा के साथ ही मरीजों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी मिल सकेगा।
छत्तीसगढ़ में हो जाएंगे 9 सरकारी मेडिकल कॉलेज
छत्तीसगढ़ में अब सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 9 हो जाएगी। 7 मेडिकल कॉलेजों में पहले ही एमबीबीएस की पढ़ाई चल रही है। पिछले साल दुर्ग के एक निजी मेडिकल कॉलेज का सरकार ने अधिग्रहण किया है। रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कांकेर, दुर्ग में एमबीबीएस की पढ़ाई कराई जा रही है। इसमें अब महासमुंद मेडिकल कॉलेज भी शामिल हो जाएगा। अब एनएमसी से कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज को अनुमति मिलने का इंतजार है। संभवत: एक-दो दिन में अगली रिपोर्ट जारी होगी, जिसमें कोरबा मेडिकल कॉलेज को भी मान्यता की उम्मीद है।

Facebook Conversations