महापौर ने संस्कारधानी वृक्षारोपण रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
त्वरित खबरे :

राजनांदगांव 29 जुलाई 2022

 छत्तीसगढ़ की पहली हरेली त्यौहार के अवसर पर नगर पालिक निगम का हर घर हरियाली अभियान प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने संस्कारधानी वृक्षारोपण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर  डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को हर घर हरियाली अभियान के तहत नगर निगम आयुक्त  आशुतोष चतुर्वेदी ने पौधा भेंट किया।

हरेली के अवसर पर हरियर राजनांदगाँव महाभियान के दूसरे वर्ष नगर पालिक निगम राजनांदगाँव ने एक कदम आगे बढ़ते हुए हर घर हरियाली अभियान की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत संस्कारधानी के वृक्षारोपण रथ को महापौर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन हर दिन पौधे लेकर रवाना होगा और हर वार्ड में नागरिकों को उनके घर पौधे देंगे। साथ ही पौधे का रोपण कर उसे सहेजकर रखने की भी अपील करेंगे। शहर को हरा भरा बनाने तथा जनसामान्य में प्रकृति के प्रति लगाव उत्पन्न करने की दिशा में यह कारगर पहल की गई है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations