राजनांदगांव 13 अक्टूबर 2022।
महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा आज पेन्ड्री वार्ड नं. 21 स्थित अटल आवास के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत 7.00 लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया गया। इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, वार्ड की पार्षद श्रीमती पिंकी साहू, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी व गणेश पवार, पार्षद श्रीमती शकीला बेगम, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
वार्ड मेें आयोजित कार्यक्रम में पिंकी गुप्ता, आशा सेन व बिना विश्वकर्मा द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने नाली निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर, गैती चलाकर भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि वार्डवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये अधोसंरचना मद अंतर्गत नाली का निर्माण कराया जा रहा है, नाली बन जाने से उक्त क्षेत्र के घरों से निकलने वाला पानी निकासी में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मांग अनुसार इसी प्रकार वार्ड में अन्य कार्य कराये जोयेगें। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अशोक देवांगन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
Facebook Conversations