राजनांदगांव 28 जुलाई 2022।
महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने नागरिको को छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली पर्व की अन्नय शुभकामनाएं दी है। उन्होने बधाई देते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में त्यौहारों की शुरवात हरेली त्यौहार से होती है, जिसे सावन मास के अमावस्या के दिन मनाया जाता है, इसलिये इसे हरियाली अमावस्या भी कहते है। हरेली के दिन किसान अपने हल एवं कृषि औजारांे की पूजा करते है और भगवान से अच्छी फसल की कामना करते है। त्यौहार में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन चिला, फरा आदि बनाकर खाया एवं खिलाया जाता है। इस दिन बास से बने गेडी चढकर तथा ग्रामीण परिवेश के खेल खो, कबड्डी, फुगड़ी आदि खेल कर त्यौहार का आनंद उठाया जाता है। उन्होंनंे हरेली तिहार की पुनः बधाई देते हुये खेतो में अच्छी फसल की कामना की है, जिससे किसान खुशी से अपना जीवन यापन कर सके।
Facebook Conversations