4 जूलाई 2022
रायपुर. सेवा और समर्पण चिकित्सा व्यवसाय का पहला अनिवार्य गुण माना जाता है. पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में आशातीत प्रगति हुई है. ऐसी ही सेवा और समपर्ण का भावना को सामने रखकर मेडिशाईन हास्पिटल की शुरूआत की गई थी, जो इन वर्षों में प्रगति की सीढ़ियां चढ़ते मेडिशाईन मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल के रूप में अपनी 11वीं वर्षगाठं मना रहा है. छत्तीसगढ़ के इस अत्याधुनिक हास्पिटल में सभी प्रकार के विशेषज्ञ डाक्टर्स मरीजों के इलाज में अपने अनुभव व स्किल का लाभ उन्हे देते हैं. मेडिशाईन हास्पिटल में पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों पर गौर करे तो सफलता की कहानी सजीव हो उठती है,
143700 से अधिक ओपीडी, 83900 से अधिक भर्ती मरीजों का उपचार, 7200 से अधिक ब्रेन सर्जरी, 8300 से अधिक स्पाइन सर्जरी, 7000 से अधिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, 26000 से अधिक एक्सीडेंट व ट्रामा केसेस, 6500 से अधिक निःशुल्क कटे फटे होंट एवं तालू की सर्जरी किया गया .
अस्पताल के डायरेक्टर हर्ष जैन टाटिया ने हास्पिटल की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं के संबंध में बताया कि मेडिशाईन हास्पिटल की शुरूआत सेवा और समर्पण की भावना के साथ, 3 जूलाई 2011 को की गई थी. उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लोगों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना था. ताकि गरीब जनता को बाहर दूसरे शहरों में जाकर इलाज कराने की परेशानियों से छुटकारा मिल सके. उन्होने बताया कि शुरूआत से अब तक निरंतर प्रगति और जरूरतों के मुताबिक नई व आधुनिक चिकित्सा सुविधायें हास्पिटल में उपलब्ध की जाती रही है.
Facebook Conversations