राजनंदगांव | नगर की भावी सेवा संस्था उदयाचल में पिछले एक वर्ष से देश के सुप्रसिद्ध डायबिटोलाजिस्ट बैंगलोर रेजिडेंट डॉ. समिथ ए. सेट्टी अपनी सेवाएँ प्रदान कर रही है। इसी कड़ी में स्व. सुरेश अग्रवाल जी (हिरनरा ग्रुप) की स्मृति में मधुमेह शिविर दिनांक 20 अप्रैल एवं 21 अप्रैल 2025 दिन रविवार एवं सोमवार प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा। शिविर प्रभारी अपना प्रकाश चंद जैन ने बताया कि इस शिविर का लाम भी लिया गया है, जिसमें पंजीकरण सहित संपूर्ण जांच रिपोर्ट शामिल है: उदयाचल उत्सव उत्सव के कक्ष नं। 10 में करा सकते हैं काम. इस शिविर में संजय चोपड़ा का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
त्वरित ख़बरें - सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

Facebook Conversations