लुधियाना के गांव बीजा  में ट्रक रुकवा कर जबरन वसूली का मामला ,चालक से गाली गलौज मारपीट
त्वक्रित खबरे :

1/अगस्त /2022

पंजाब में लुधियाना जिले के गांव बीजा में देर रात दो पक्षों में फायरिंग हुई। हमले में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष के दो लोग और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हुआ है। मामला जबरन वसूली था। बीजा में देर रात गुंडागर्दी इस कदर हुई कि एक पक्ष दूसरे को मारने पर उतारू हो गया था।

तीनों घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान गुरमीत सिंह निवासी बीजा, काला निवासी दोराहा गांव और गुरदीप सिंह दीपा निवासी रौणी के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के सतपाल सिंह, गुरमीत सिंह और दूसरे पक्ष के आरोपियों की पहचान करके 307 का मामला दर्ज किया है।

DSP विलियम जैजी ने बताया कि पिता और उसके 2 पुत्रों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। खन्ना सिविल अस्पताल में दाखिल गुरमीत सिंह व उसके भाई ने बताया कि देर रात वह ट्रक लेकर घर जा रहे थे। तभी कुछ हथियारबंद युवक ब्रेजा कार में आए। युवकों ने ट्रक रुकवाया और उन्हें नीचे उतार लिया।

गुरमीत के मुताबिक, युवक उनसे बहसबाजी होने लगी। देखते ही देखते युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों से अपनी जान बचा कर किसी तरह गुरमीत सिंह ट्रक के पास पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर गोली चला दी। जैसे ही घटना का पता पिता सतपाल सिंह को चला तो उन्होंने पहले हमलावरों को समझाया, लेकिन जब वह न माने तो उन्होंने भी अपने बचाव में हवाई फायर कर दिया।

इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरे खंगाले, जिनमें आरोपियों की शिनाख्त हुई।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations