लकड़ियों की तस्करी पशुओं के एंबुलेंस में
त्वरित खबरे :

1/अगस्त/2022

बीजापुर : किसी योजना को लागू करने के पीछे सरकार की मंशा क्या होती है और उस योजना पर अमल के लिए मिले संसाधनों का मैदानी अमला किस हद तक जाग जाकर दुरुपयोग करता है इसका सबसे सटीक उदाहरण देखने को मिला है. बीजापुर जिले में यहां पशु चिकित्सा विभाग के एक डिप्टी डायरेक्टर महोदय पशुओं का उपचार करने के लिए मौके पर पहुंचने को सरकार से मिले एंबुलेंस में सागौन की लकड़ी तस्करी करते हुए पकड़े गए हैं. उस पर भी तुर्रा यह कि साहब खुद एंबुलेंस ड्राइव कर रहे थे वैसे भले ही कहीं से पशुओं के बीमार होने की काल आने पर ड्राइवर ना होने का बहाना बताते हुए लेकिन यहां लकड़ी पहुंचने की इस कदर इमरजेंसी थी कि साहब ने खुद ही  ईस्टेरिंग थाम ली इतना महान काम कर रहे इन पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर महोदय का नाम लल्लन  सिंह बताया जा रहा है.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations