लिव इन में रह रही प्रेमिका की हत्या:पिता के सामने दी  मारने की धमकी, फिर लात-घूसों से मारा
त्वरित खबरे

कोटा2 घंटे पहले 

शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में लिव-इन में रह रही महिला की हत्या के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक अविनाश बैरागी उर्फ सनी (27) पूनम कॉलोनी थाना रेलवे कॉलोनी का निवासी है। उसके खिलाफ अवैध मादक पदार्थ व हत्या के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी अविनाश, मृतका काजल (27) के साथ डेढ़ साल से लिव इन रिलेशन में रह रहा था। उसने लात व घूसों से हमला कर काजल को मौत के घाट उतार दिया था।

Image

काजल के साथ डेढ़ साल से लिव इन रिलेशन में रह रहा था।

सीआई मनोज सिकरवार ने बताया मृतका के पिता राजेन्द्र कुमार मेघवाल (कांस्टेबल) पुलिस लाइन कोटा ने शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि डेढ़ महीने से उसकी बेटी काजल व अविनाश कंसुआ में किराए से कमरा लेकर रह रहे थे । अविनाश ने मेरी बेटी काजल को जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती अपने साथ रख रखा था। 9 मई को अविनाश व काजल हमारे घर पुलिस लाइन आए थे। तब अविनाश ने शराब पी रखी थी। और वह मेरी बेटी काजल को जान से मारने की धमकी दे रहा था। जिस पर हमारे द्वारा अविनाश से समझाइश की।

10 मई को सुबह में सूचना मिली कि काजल कमरे में मृत अवस्था में मिली है।उसके कान से खून निकल रहा था।और चेहरे पर चोट के निशान थे। शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी अविनाश को गिरफ्तार किया। जिसे कोर्ट में पेश किया जाना है।

ये था मामला

मंगलवार को सुबह कंसुआ इलाके में घर में काजल मेघवाल (27) की हत्या हुई थी। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे के बाहर की कुंडी लग हुई थी। कमरा खोला तो काजल का शव पड़ा मिला, उसके कान से खून बह रहा था। उसके चेहरे व सिर पर चोट के निशान थे। मृतका काजल 3 बहिन व 2 भाइयों में दूसरे नम्बर की थी। उसके पिता पुलिस में नौकरी करते हैं।

काजल दसवीं कक्षा तक पढ़ी लिखी थी। 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी। वह अपने पति के साथ स्टेशन इलाके में रहती थी। इस दौरान काजल के संपर्क में अविनाश बैरागी आया। अविनाश ने उसके पति को मारपीट कर भगा दिया और काजल को डरा धमका कर अपने साथ रख लिया। पिछले डेढ़ साल से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। 1 महीने पहले ही कंसुआ इलाके में किराए के मकान में रहने आए थे। काजल की बहिन ज्योति ने आरोप लगाया कि अविनाश नशे का कारोबार (गांजा-चरस बेचता) करता है और उसकी बहिन से मारपीट करता था।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations