20 मई , 2022
रीवा ईओडब्ल्यू की टीम ने सिंगरौली जिले के एक पटवारी के घर पर छापा मारा है। टीम को पटवारी श्याम चरण द्विवेदी के यहां डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है, जबकि पटवारी की अब तक की आय 60 से 70 लाख रुपए ही है। पटवारी देवसर तहसील के डगा हल्का में पदस्थ है।
ईओडब्ल्यू के एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पटवारी के पास एक आलीशान मकान, जमीन, बैंक बैलेंस, शोरूम समेत नगदी बरामद हुई है। मकान की कीमत 50 लाख से अधिक है। साथ ही एक इंडिगो कार, 2 बाइक और साढ़े सात लाख कीमत के आभूषण बरामद हुए हैं।
पटवारी के यहां एसबीआई और सहारा में 5 लाख इन्वेस्ट होने के दस्तावेज मिले है। साथ ही पोस्ट ऑफिस और बैंक में कई खाते हैं। पटवारी ने म्यूचुअल फंड में भी 10 लाख रुपए से अधिक का इन्वेस्टमेंट किया है।
पटवारी की अब तक की आय 60 से 70 लाख रुपए है, जबकि छापे में अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है। अभी जांच जारी है। ईओडब्ल्यू को और भी संपत्ति मिलने की संभावना है।
Facebook Conversations