करण जौहर बर्थडे पार्टी: हसीनाओं के बीच स्टार किड्स शानाया कपूर , जान्हवी कपूर और  अनन्या पांडे लुटी  महफिल
त्वरित खबरे

करण जौहर का 50वां बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट हुआ। उनकी पार्टी में पूरा बॉलिवुड उमड़ा। अनुष्का शर्मा से लेकर मलाइका अरोड़ा तक ने जलवे बिखेरे, लेकिन उनके सामने स्टार किड्स शनाया और जाह्नवी ने पूरी महफिल लूट ली।

Image

करण जौहर ने 50वें बर्थडे पर पार्टी होस्टकी, जिसमें बॉलिवुड का जमावड़ा देखने को मिला। सलमान खान  आमिर खान  सैफ अली खान, गौरी खान से लेकर अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा कृति सेनन, कटरीना कैफ करीना कपूर, कियारा आडवाणी, परिणीति चोपड़ा सहित तमाम हस्तियां इस पार्टी में चार-चांद लगाती नजर आईं। लेकिन इन बड़ी-बड़ी हसीनाओं के बीच न्यूकमर्स स्टार किड्स ने सारी लाइमलाइट चुरा ली। जल्द ही बॉलिवुड में कदम रखने वाली शनाया कपूरका बोल्ड लुक देख लोगों की निगाहें थम गईं। वहीं, जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे  ने भी कम गजब नहीं ढाया। इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं।

करण जौहर के बर्थडे बैश में यूं तो सभी ने ग्लैमर का खूब तड़का लगाया, लेकिन शनाया कपूर के बोल्ड लुक के सामने सभी फेल नजर आए। शनाया ने ब्लैक कलर का ऐसा गाउन पहना, जिसमें हर तरफ से कट नजर आया। उनकी ड्रेस, हेयरस्टाइल और कातिल अदाओं ने सबका दिल चुरा लिया।

शनाया की तरह ही जाह्नवी कपूर भी बोल्ड लुक में नजर आईं। उन्होंने करण जौहर की बर्थडे पार्टी पर पिंक कलर का हाई थाई स्लिट गाउन पहना, जिसमें वो गजब ढाती दिखीं।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations