कर्मा चौक सुपेला में खिचड़ी का वितरण किया गया
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

 साहू समाज द्वारा कर्मा चौक सुपेला में साहू समाज की अधिष्ठात्री कर्मा माता द्वारा भगवान कृष्ण जी को खिचड़ी का प्रसाद चढ़ाया गया था इसी परंपरा के तहत खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य शैलेन्द्र साहू,देवेश साहू,गुलाब साहू,भूपेंद्र साहू,हर्ष देव साहू,देव कुमार साहू,सामदेव साहू,गिरीश साहू,कमल साहू,इंद्र कुमार साहू,राजू यूके, परस साहू,यशवंत साहू,कृष्ण कांत साहू,आदि सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति रही 

Image

Image

YOUR REACTION?

Facebook Conversations