दुर्ग २२ अप्रैल
कोयला लेकर जा रही ट्रेन की बोगी सहित जिले के तीन अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुईं। राहत की बात यह रही कि समय पर दमकल वाहन आ गई। दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तीनों घटनाओं में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि भिलाई नगर रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन की एक बोगी से धुआं निकल रहा है। उस बोगी में कोयला भरा हुआ था। जैसे ही फायर कंट्रोल को सूचना मिली उसने एक दमकल वाहन को मौके पर भेजा। अग्निशमन कर्मियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर पहले सावधानी के साथ हाईटेंशन तार की लाइन को बंद कराया। इसके बाद बोगी में लगी आग को सावधानीपूर्वक बुझाया। बोगी में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।
फोरलेन के किनारे रखे ज्योग्रिड मटेरियल में लगी आग
पावर हाउस के पास फोरलेन के किनारे फ्लाईओवर के निर्माण में लगने वाला ज्योग्रिड मटेरियल रखा हुआ था। इसमें अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने भीषण रूप ले लिया। यहां से निकलने वाली आग की लपटों को देखकर आने जाने वाले वाहन भी रुक जा रहे थे। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कई किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और उसने पानी और फोम की सहायता से आग पर काबू पाया। इस दौरान कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे को रोका भी गया था।

पेट्रोल पंप के बगल से झाड़ियों में लगी आग
पेट्रोल पंप के पास कचरे में लगी आग
दुर्ग के पोटिया कला क्षेत्र में पेट्रोल पंप के बगल से पड़ा कचरा और झाड़ी में आग लग गई। आग काफी तेज हो गई थी और धीरे-धीरे पेट्रोल पंप की तरफ बढ़ रही थी। आसपास के लोगों ने अनहोनी को देखते हुए तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन दल को दी। अग्निशमन कर्मियों ने सही समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

Facebook Conversations