कोविड-19 संक्रमण में अपने अभिभावकों को खो देने वाले बच्चों के लिए शासन कर रही जतन
त्वरित खबरे :

12 अक्टूबर 2022

जनचौपाल में कलेक्टर से आज कोविड-19 संक्रमण से में कोविड-19 संक्रमण से से माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों से मुलाकात की। कलेक्टर ने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए कहा तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इन बच्चों को पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना एवं महतारी दुलार योजना अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। वहीं महतारी दुलार योजना अंतर्गत शिक्षण सहायता हेतु 10 हजार रूपए दिया जा रहा है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षा तथा उच्च शिक्षा के लिए स्वानाथ योजना के तहत बच्चों को लाभ दिलाने तथा रूचि अनुरूप कौशल विकास से व्यवसायिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने कहा। ग्राम घोटिया के  बचनराम अपनी बच्ची के ईलाज एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु सहायता के लिए आवेदन लेकर आए थे, वहीं ग्राम दिवानभेंडी के  घनाराम साहू सड़क दुर्घटना में क्षति पूर्ति की राशि के लिए आवेदन दिया। ग्राम मोखली निवासी  बलदेव साहू ने चिटफंड कंपनी से अपनी राशि वापस दिलाने के लिए आवेदन किया। ग्राम देवडोंगर की सरपंच मीना नेताम एवं गांव की महिलाओं ने बताया कि ग्राम देवडोंगर में शाला भवन जर्जर हो गया है। इसलिए नवीन प्राथमिक शाला भवन के निर्माण के लिए आवेदन किया। आज 40 आवेदन प्राप्त हुए।

गौरतलब है कि जिले में विकेन्द्रित जनचौपाल के माध्यम से जनसामान्य की समस्याओं की समाधान किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी विकासखंडों में एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, सीएमओ द्वारा जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याओं का निदान किया जा रहा है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations