कोरोना से बचाव के लिये दो  दिनो में पद्मनाभपुर जनता मार्केट दुर्गा मंच में 418 लोगों ने लगाया प्रिकॉशन डोज
त्वरित खबरे :

दुर्ग, 25 जुलाई 2022

 नगर पालिक निगम पद्मनाभपुर जनता मार्केट दुर्गा मंच में कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा। दो दिनों में कुल 418 हितग्राहियो को वैक्सीन का डोज दिया गया।कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए 18 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के शत-प्रतिशत लोगों को कोरोना टोके का प्रिकॉशन डोज लगाने के लिए जिले में कोविड, 19 वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान चलाया जा रह है। विधायक व महापौर ने कहा कि कोविड 19 वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान में इस दौरान जिला स्तर पर निर्धारित आयु वर्ग के पात्र सभी लोगों को इसके ही शहर के सभी शासकीय अस्पतालों के टीकाकरण केंद्रों में निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाय के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार यानि मास्क लगाने, समय समय सैनिटाइजर तथा  सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की जा रही है। कोविड 19 वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान शुरू किया गया है। कोरोना के बढ़ते कोविड संक्रमण रोक हेतु टीकाकरण आवश्यक /कोविड 19 के बचाव हेतु बुस्टर डोज अभियान जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है शासन का निर्देश पर कोई भी व्यक्ति जो पात्र है वह टिकाकरण से वंचित न रहे इस हेतु बेहतर प्रबधन के साथ वर्तमान में 18 वर्ष से अधिक उम्र को 30 सितम्बर तक आजादी के 75 वर्ष अमृत महाउत्सव का महाअभियान चलाकर निःशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जाना निश्चित किया गया है। पूर्व पार्षद एवं एल्डरमेन राजेश शर्मा ने कहा कि कोविड संक्रमण की गम्भीरता को ध्यान देते हुए आमजन को पद्मनाभपुर के जनता मार्केट दुर्गा मंच में टिकाकरण के सुरक्षा कवच,कोरोना से बढ़ते संक्रमण  को रोकने हेतु। सोमवार दिनांक 25 जुलाई व मंगलवार दिनांक 26 जुलाई को सुबह 10 से 3 बजे तक लगाया जाएगा।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations