कलेक्‍टर से की थी शिकायत:
त्वरित खबरे :

11 नवम्बर 2022

राजनंदगांव : शराब दुकान के दो एरिया इंचार्ज पर दुकानों में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों ने प्रताड़ना, मनमानी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। मामले में अब सुरक्षा कर्मियों ने बहकावे में आकर शिकायत करने की बात कही है। सुरक्षा कर्मियों ने अपनी शिकायत वापस ले ही है। बीते दिनों शराब दुकान के सुरक्षा कर्मियों ने कलेक्टर डोमन सिंह से शिकायत करते हुए कई आरोप लगाए थे। एरिया इंचार्ज साहिल वर्मा और नितेश सिंह को लेकर किए गए शिकायत में सुरक्षा कर्मियों ने लिखित में अपनी बात कही है।

उन्होंने कहा कि कुछ सुरक्षा कर्मी के बहकावे में आकर उन्होंने कलेक्टर से झूठी शिकायत कर दी थी। वे सुरक्षा कर्मियों को बरगलाकर झूठी शिकायत करने ले गए। प्रतिमाह सभी कर्मियों को समय पर भुगतान हो रहा है। कर्मियों से 1500 रुपये वर्दी व अन्य सामानों के लिए राशि एक बार ही ली जाती है। इधर विभागीय जांच में भी दोनों एरिया इंचार्ज भी दोषी नहीं पाए गए। सुरक्षा कर्मियों ने लिखित में की गई शिकायत को गलत बताते हुए अपनी बात रखी है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations