कलेक्टर को अनदेखी का अनोखा तोहफाः DM के तबादले पर मजदूरों में खुशी की लहर, बांटी मिठाई, जानिए पूरा मामला…
त्वरित खबरे :

 4 जूलाई 2022

रायगढ़. शहर के मध्य स्थित शनि मंदिर के पास सैकड़ों मजदूर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोशित हैं. मजदूर 2007 से मांग करते आ रहे हैं कि उनके लिए शेड निर्माण, कार्यालय, शौचालय का निर्माण के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जाए, लेकिन कई अधिकारी और नेता इस बीच आए और आज तक उनकी मांगों को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. ऐसे में उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर कलेक्टर भीमसिंह के तबादले पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है. साथ ही ग्रामीणों ने मिठाई भी बांटी है.

बता दें कि, ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि मजदूरों के लिए शेड निर्माण, कार्यालय, महिला-पुरुष के लिए शौचालय की व्यवस्था है. उनका यह भी आरोप है कि शहर के अंतिम छोर पर 20 लाख रुपए का मजदूरों के लिए शेड निर्माण किया गया है, जो कि गुणवत्ता विहीन है उसकी भी जांच होनी चाहिए.

वहीं छत्तीसगढ़ सिविल एंड पेंटिंग संघ के जिलाध्यक्ष गुड्डू सिंह रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के जिले से स्थानांतरण होने पर मिठाई बांटी. इन दिहाड़ी मजदूरों में कलेक्टर भीमसिंह के प्रति गुस्सा देखा गया. हालांकि कलेक्टर भीम सिंह ने कोरोना काल मे मजदूरों के लिए अच्छी पहल की थी, राशन सामग्री भी बटवाईं थी, लेकिन उनकी खास समस्या शेड निर्माण और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया.

YOUR REACTION?

Facebook Conversations