राजनांदगांव 11 नवम्बर 2022।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि राजनांदगांव क्षेत्रांतर्गत टाका घर के पास पेयजल सप्लाई हेतु इंटरकनेक्शन कार्य कराया जाना है, उक्त कार्य कराये जाने टाका घर उच्च स्तरीय जलागार (क्षमता 40 लाख लीटर) नहीं भर पायेगा। जिससे टाका घर नया टंकी से आज दिनांक 11 नवम्बर 2022 दिन शुक्रवार को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके कारण रायपुर नाका, रामाधीन मार्ग, कामठी लाईन, गुडाखू लाईन, जूनी हटरी, गोल बाजार, जय स्तम्भ रोड, कलार पारा, सिनेमा लाईन, पुराना अस्पताल रोड, जमात पारा, आजाद चौक, सदर लाईन आधा क्षेत्र, गंज लाईन, आरा मशीन रोड, स्टेट बैक कालोनी, पी.एच.ई. कार्यालय, टाकाघर, नेहरू नगर में दिनांक 11 नवम्बर 2022 शुक्रवार की शाम की पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। दिनांक 12 नवम्बर 2022 शनिवार से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है।

Facebook Conversations