किसान, ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू
त्वरित ख़बरें - दीपमाला शेट्टी रिपोर्टिंग

ज़िले के राजस्व क्षेत्र ग्राम खिलोरा में लगा राजस्व शिविर ऋण पुस्तिका, स्वेच्छा अनुदान राशि,नक्शा खसरा वितरण हुआ

बेमेतरा 07 जुलाई 2024 :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में किसानों और ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम आज, 6 जुलाई से शुरू होकर 20 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान, बेमेतरा जिले के अनुविभागीय क्षेत्र खिलोरा में विशेष रूप से राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत, पटवारी हल्का खिलोरा, गांगपुर, निनवा, और रजकुडी के अंतर्गत 16 गांवों के ग्रामीणों के लिए शिविर लगाए गए। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की राजस्व से संबंधित समस्याओं का समाधान करना और उनकी शिकायतों का त्वरित निपटारा करना है। कार्यक्रम में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा और उन्हें अपने राजस्व संबंधी कार्यों में सहूलियत होगी।

           राजस्व पखवाड़ा के दौरान, विभिन्न विभागों के अधिकारी भी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। इस पहल से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निवारण के लिए जिले या तहसील कार्यालयों में भटकना नहीं पड़ेगा। कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा कि सभी समस्याओं का समाधान त्वरित और प्रभावी रूप से किया जा सके।

          कलेक्टर रणबीर शर्मा ने राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिए वहीं कुछ ग्रामीणों के द्वारा अपनी समस्याओं को भी अवगत कराया गया । कलेक्टर शर्मा के हाथों ऋण पुस्तिका, स्वेच्छा अनुदान राशि,नक्शा खसरा वितरण किया गया ।

                मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन पर अब किसानों और भू-स्वामियों को दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए मुख्यमंत्री की मंशानुरूप राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने 6 से 20 जुलाई तक राजस्व पखवाड़ा आयोजित करने के निर्देश दिए है। पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों की जानकारी ग्रामीणों को देने के लिए उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी भई करायी जा रही है।

              राजस्व पखवाड़े के दौरान आयोजित शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों जैसेः फौती, नामांतरण एवं बटवारा, अभिलेख त्रुटि सुधार के प्रकरणों का मौके पर ही आनलाईन अपलोड कर हल्का पटवारी द्वारा प्रतिवेदन, पंचनामा कर प्रविष्टि एवं मौके पर ही नोटिस ईश्तहार जारी कर पक्षकारों को तामिली  कराकर निराकरण करने को कहा गया है। शिविर स्थल पर ही बी-1, खसरा एवं किसान किताब के प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। इसी तरह आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र संबंधी समस्त आवेदनों का शिविर स्थल पर ही लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आनलाईन प्रविष्टि एवं समय-सीमा में शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों एवं उन पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्रत्येक दिवस निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।इस कार्यक्रम की सफलता के लिए ग्रामीणों और किसानों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, और वे इसे सरकार की सकारात्मक पहल के रूप में देख रहे हैं।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations