खुद को बताया CM योगी और PM मोदी का फैन,संन्यासी बाबा ने वैशाली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया...
त्वरित ख़बरें -सत्यभामा दुर्गा रिपोर्टिंग

वैशाली लोकसभा सीट से बाल संन्यासी बाबा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. बताया जा रहा है कि बाल संन्यासी बाबा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बड़े  प्रशंसक हैं. उन्हीं को देखकर उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया है. देश में राम राज स्थापित हो इसलिए वो चुनाव लड़े रहे है.मुजफ्फरपुर के वैशाली लोकसभा सीट से बाल संन्यासी बाबा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. गले में रुद्राक्ष और कान में कुंडल धारण किए बाबा जैसे ही वो समाहरणाल पहुंचे उन्हें देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने अपने मठ के संन्यासी और अपने समर्थकों के साथ जय श्रीराम और जय भवानी का नारे लगाए. साथ ही उन्होंने वैशाली में राम राज्य की स्थापना और विकास का दावा किया.  बाल संन्यासी बाबा ने कहा कि जीतने के बाद वो वैशाली में एयरपोर्ट बनवाने का काम करेंगे. एम्स, मेडिकल कॉलेज बनवाएंगे और रेलवे स्टेशन का भव्य विकास करेंगे गरीब और मजदूरों का ध्यान रखेंगे.    बाल संन्यासी बाबा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बड़े प्रशंसक हैं. उन्हीं को देखकर उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया है. देश में राम राज स्थापित हो इसलिए चुनाव लड़े रहे है. वो वैशाली लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. चुनाव जीतने के बाद वो अपना समर्थन से पीएम नरेंद्र मोदी देंगे. साथ ही उन्होंने एनडीए प्रत्याशी बीना देवी का जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी अपने धनबल से चुनाव लड़ रहे हैं और हम जनबल से चुनाव लड़ेंगे.  

YOUR REACTION?

Facebook Conversations