1/अगस्त/2022
अंबागढ़ चौकी फसल के कीड़ों से बचने बचाने दवा का छिड़काव पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हुआ ताजा मामला अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पंचायत रंग कटेरा के आश्रित ग्राम जरा टोला का है खास खबर यह के खेत में जहरीला दवाई से 200 से अधिक दुर्लभ पक्षी तोता गौरैया कौवा आदि की दर्दनाक मौत हो गई है इस दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही फारेस्ट डिपार्टमेंट के रेंज अफसर से लेकर ए दिए एफ ओ मामले की सघन जांच में जुटे हुए हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि किसान के खेत में बेहद जहरीली दवा का छिड़काव किया गया था जो मानक दर से अधिक था जैसे ही प्यासे पक्षी खेत का पानी पिए वैसे ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई हालांकि मामले में जांच होना शेष है अंबागढ़ चौकी विकास खंड विकास खटोला में किसान ने खेत में मरे सैकड़ों मिट्ठू दुर्लभ पक्षियों की दर्दनाक मौत की यह पहली खबर है जिसने फॉरेस्ट चौकस होकर कार्रवाई में जुटी.
बताया जा रहा है कि पहली नजर यह जहरीले कीटनाशक के छिड़काव के चलते हो सकता है हालांकि पूरी बात जांच के बाद सामने आएगी उल्लेखनीय है कि इन दिनों खेती कार्य जारी है किसान फसल उत्पादन के लिए खेतों में मेहनत कर रहे हैं इसी क्रम के रंग कठेरा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम जरा टोला में एक किसान ने खेत में लाई चौकी छिड़काव दौरान किसी जहरीले पदार्थ के खेत में छिड़काव किए जाने से माना जा रहा है.
किसान द्वारा फारिक दवा धान में मिलाकर छिड़काव अपने खेत में किया वहीं बारिश ना होने से धान जमीन पर पानी ना होने से ऊपर ही रहा जिसे पक्षियों ने धान को खाने के चलते उनकी मौत हो गई जिसकी जांच की जा रही है वहीं किसान के बताए अनुसार किसी दवा का उपयोग किया गया था उस का पंचनामा तैयार कर उचित कार्यवाही की जाएगी.

Facebook Conversations