कौरिनभाठा क्षेत्र में अब पर्याप्त पेयजल आपूर्ति
त्वरित खबरे:

राजनांदगांव 28 जुलाई 2022।

वार्ड नं. 44 सतनामी पारा क्षेत्र मे काफी समय से पेयजल की समस्या चल रही थी। क्षेत्रवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता था, इस संबंध में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी से भी क्षेत्रवासियों द्वारा शिकायत की जा रही थी। जिसका अब निराकरण कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि कौरिनभाठा क्षेत्र में आर.के.नगर के उच्च स्तरीय जलागार से जल प्रदाय किया जाता है, जिसके बाद भी सतनामी पारा क्षेत्र में पर्याप्त पानी नहीं मिल पाती थी। उपरोक्त समस्या के समधान में लिये नगर निगम द्वारा मिशन अमृत योजनांतर्गत हास्पिटल परिसर मे निर्मित उच्च स्तरीय जलागार से गौरव पथ होते हुये आडिटोरियम के बाजू तक 150 एम.एम. पाईप लाईन डालकर कौरिनभाठा क्षेत्र को पेयजल आपूर्ति हेतु जोड़ा गया, जिससे अब उक्त क्षेत्र में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

YOUR REACTION?

Facebook Conversations